Menu
Header Information

Investiture Ceremony

  • Home
  • Investiture Ceremony

Investiture Ceremony

किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल में मनाया गया अलंकरण समारोह।

 

दिनांक 26 अप्रैल 2025 को किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल में बहुत ही धूमधाम से अलंकरण समारोह मनाया गया। इस समारोह में सत्र 2025-26 के लिए चुने हुए परिषद के छात्रों को नियुक्त किया गया एवं उन्हें अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार होने की शपथ ग्रहण करवाई गई। परिषद के छात्रों के चुनाव के लिए 22 तारीख को कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपना कीमती वोट देकर उनका बहुत ही ईमानदारी से चुनाव किया। इस वोट की प्रक्रिया के पश्चात सत्र 2025- 26 के लिए नई छात्र परिषद बनाई गई:- जिसमें हेड बॉय अभय युवराज सिंह और हेड गर्ल परनीत कौर को चुना गया। डिप्टी हेड गर्ल रिद्धिमा गुप्ता और डिप्टी हेड बॉय अशमीत माटन को चुना गया। एक्टिविटी हेड बॉय सुखमनवीर सिंह और एक्टिविटी हेड गर्ल तेजल को चुना गया। स्कूल में अनुशासन  हेड बॉय प्रांशु बाबर और और अनुशासन हेड गर्ल नविका सिंगला को बनाया गया। शैक्षणिक सत्र का हेड बॉय कुवंम मित्तल और हेड गर्ल अक्षिता गुप्ता को बनाया गया। खेल परिसर का हेड बॉय सुखराज सिंह और हेड गर्ल समनप्रीत कौर को बनाया गया। इस तरह इन सब का चुनाव होने के पश्चात इस समारोह की शुरुआत परिषद नव निर्वाचित सदस्यों द्वारा अपना सामान्य परिचय देकर की गई इसके अतिरिक्त स्कूल में चार हाउस के चुने हुए अध्यापक और उनके कप्तान और वाइस कप्तान का भी निर्वाचन किया गया। इस समारोह में लम्बी के एस०एच०ओ० श्रीमती कर्मजीत कौर को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। उन्होंने इन चुने हुए परिषद के छात्रों को बिल्ले लगाए और परिहार पट्टियां पहनकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एस०एच०ओ०श्रीमती कर्मजीत कौर जी की उपस्थिति से निर्वाचित परिषद के छात्रों का हौसला चार गुना बढ़ गया।स समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में प्रथम आए एवं स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। अंत में स्कूल के प्रबंधक डॕाक्टर कमल किशोर वर्मा एवं प्रबंधिका श्रीमती मीनाक्षी खुंगर जी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार इस समारोह का शानदार समापन हुआ।